Header Ads

Eating figs in the morning will keep diseases away - सुबह अंजीर के सेवन से बीमारियां रहेंगी कोसों दूर

 


Eating figs in the morning will keep diseases away - सुबह अंजीर के सेवन से बीमारियां रहेंगी कोसों दूर

Figs are considered beneficial for health. It is advisable to eat figs on an empty stomach during winters. Let us know what are the benefits of eating it.

Health Benefits of Fig: Figs are rich in nutrients. There are many benefits of eating figs during winters. Consuming figs on an empty stomach is considered very beneficial for health. Figs are considered a good source of vitamins, fiber, protein, antioxidants, vitamins (A and B complex). It contains minerals like potassium, calcium, iron, magnesium and phosphorus, which work to cure many diseases. Let us know what are the benefits of eating figs on an empty stomach.

Increase Immunity: Fig works to increase immunity. It has the power to fight diseases. The effect of figs is warm, which prevents diseases in winter. Consumption of figs prevents diseases in winter. The antioxidants present in it work to remove cold and flu.

Strengthen Bones: After an age, there is a deficiency of calcium in the body and the bones start becoming weak. Calcium is present in plenty in figs, which works to strengthen bones. If there is a problem of bone pain, then eating figs soaked in milk can prove to be beneficial.

Beneficial for Digestion: Many problems related to digestion start happening in winter. Fibers are present in figs, which work to remove the problems related to digestion. Constipation, indigestion and abdominal pain can be cured by consuming figs on an empty stomach.

Control Blood Pressure: Figs are very beneficial for the health of blood pressure patients. Potassium is present in figs, which helps in controlling blood pressure.

Beneficial in Diabetes: Figs are beneficial for diabetes. The properties present in fig work to control blood sugar. If diabetes is to be controlled, then eating soaked figs every morning can prove to be beneficial.

Keep Heart Diseases Away: Figs are beneficial for the heart. Nutrients like potassium and magnesium are present in it, which are also found in omega-3 and fatty acids which reduce the risk of coronary disease.

Disclaimer: The information given here is based on home remedies and general information. Do take medical advice before adopting it. Writer does not confirm this.

***

अंजीर सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. सर्दियों के दिनों में खाली पेट अंजीर खाने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं कि इसे खाने से क्या फायदे होते हैं.

Health Benefits of Fig: अंजीर में पोषक तत्वों का भंडार है. सर्दियों के दिनों में अंजीर खाने से कई फायदे मिलते हैं. खाली पेट अंजीर का सेवन करना सेहत के लिए बड़ा फायदेमंद माना जाता है. अंजीर में विटामिन, फाइबर, प्रोटीन, एंटी ऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स (A और B कॉम्प्लेक्स) का अच्छा सोर्स माना जाता है. इसमें पोटैशियम, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस जैसे मिनरल्स मौजूद होते हैं, जो कई बीमारियों को दूर करने का काम करते हैं. आइए जानते हैं कि खाली पेट अंजीर खाने के क्या फायदे होते हैं.

इम्यूनिटी बढ़ाए: अंजीर इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करता है. इसमें बीमारियों से लड़ने की शक्ति होती है. अंजीर की तासीर गर्म होती है जो सर्दियों में बीमारियों से बचाता है. अंजीर का सेवन सर्दियों में बीमारियों से बचाता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स सर्दी-जुकाम को दूर करने का काम करते हैं.

हड्डियां मजबूत बनाए: एक उम्र के बाद शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाती है और हड्डियां कमजोर होने लगती हैं. अंजीर में कैल्शियम भरपूर मात्रा में मौजूद होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करता है. अगर हड्डियो में दर्द की परेशानी है तो दूध में भीगे हुए अंजीर खाना फायदेमंद साबित हो सकता है.

पाचन के लिए फायदेमंद: सर्दियों में पाचन से जुड़ी कई दिक्कतें होने लगती हैं. अंजीर में फाइबर मौजूद होते हैं जो पाचन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने का काम करते हैं. खाली पेट अंजीर के सेवन से कब्ज, अपच और पेट दर्द की परेशानी दूर हो जाती है.

ब्लड प्रेशर कंट्रोल करे: ब्लड प्रेशर के मरीजों की सेहत के लिए अंजीर बहुत फायदेमंद है. अंजीर में पोटैशियम मौजूद होता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है.

डायबिटीज में फायदेमंद: अंजीर डायबिटीज के लिए फायदेमंद है. अंजीर में मौजूद गुण ब्लड शुगर को कंट्रोल करने का काम करते हैं. अगर डायबिटीज को कंट्रोल करना है तो रोज सुबह भीगे हुए अंजीर खाना फायदेमंद साबित हो सकता है.

हार्ट की बीमारियां दूर रखे: अंजीर हार्ट के लिए फायदेमंद है. इसमें पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो इसमें ओमेगा-3 और फैटी एसिड भी पाए जाते हैं जो कोरोनरी डिसीज का खतरा कम करते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. Writer इसकी पुष्टि नहीं करता है.

***

No comments

Powered by Blogger.