Header Ads

Red Chili can stop Heart Attack in 1 minute

 


Red Chili can stop Heart Attack in 1 minute

It is natural to panic seeing someone having a heart attack. But without losing patience, you can take necessary steps to save the life of the patient. Do you know such a remedy which has effect in a minute and can save the patient's life.

The massive change in lifestyle has affected the functioning of the heart. There has been a tremendous jump in the incidence of heart attack in the last few years. On such occasions, the people around get scared seeing the condition of the patient. In the midst of this panic, only the thought of taking the person to the hospital flashes in the mind. But due to the deteriorating condition of the patient, some measures are also necessary to be adopted. So that the patient's life can be saved before reaching the hospital.

Most of the people remain unaware of this fact that there is such a substance present in every house which can save the life of a patient from heart attack in a minute. Yes, red chilli is a special spice found in the kitchen of every Indian household. If someone around you has had a heart attack, then you have an easy and effective way to save life in a minute in the form of red chillies.

Due to the special properties of red chili, many researches have been done on it. Researchers have come across many surprising aspects of it. A renowned herbalist has admitted that all the heart attack patients who came to him in his 35-year-long career have been saved. In which a solution made using red chillies proved to be the most effective.

The special properties of red chili are due to the Scoville found in it. At least 90,000 units of Scoville are found in red chilies.

Remedy 1:- If you see anyone having a heart attack, then mix one spoon of red chili in a glass of water and give it to the patient. The patient's condition will improve within a minute. The effect of this solution is only in a condition in which it is necessary for the patient to be conscious.

Remedy 2:- In such situations in which the patient is in a state of unconsciousness, it is very important to adopt another remedy. Making a juice of red chili and putting a few drops of it under the tongue of the patient, his condition improves rapidly.

Cayenne pepper is found to be a powerful stimulant. Because of which its use increases the heart rate. Apart from this, the flow of blood starts in every part of the body. It has a hemostatic effect which stops bleeding immediately. Due to this effect of cayenne pepper, it helps the patient to recover during heart attack.

Remedy 3:- A very effective solution can be prepared and kept for immediate use to prevent heart attack. The solution is made using cayenne pepper powder, fresh cayenne pepper and vodka (for 50% alcohol).

Fill a quarter of the glass bottle with red chilies. Add as much vodka to this powder as it sinks. Now prepare a sauce-like solution of fresh red chillies with alcohol in the mixer. Fill this solution in the remaining three-fourth part of the glass bottle. Your bottle is now completely full. Shake the glass bottle several times.

Leave this mixture in a dark place for two weeks. Filter this mixture after two weeks. If you want a more effective mixture, leave this solution in a dark place for three months.

5 to 10 drops of this mixture should be given to the patient who remains conscious after heart attack. This solution should be given to the patient again in the same amount after an interval of 5 minutes. This procedure can be repeated with an interval of 5 minutes until the patient's condition improves.

If the patient is unconscious then 1 to 3 drops of this mixture should be put under his tongue. This process should be repeated until the patient's condition improves.

It has been proved by scientific research that 26 different types of nutrients are found in red chilies. Rich in potent elements like calcium, zinc, selenium and magnesium, red chillies are also rich in Vitamin C and Vitamin A, apart from many minerals. An integral part of the spice in every Indian household, red chillies have some very special and amazing properties to keep the heart healthy. Red chili is very effective in avoiding any kind of heart related problem.

Warning: This article has been prepared on the basis of scientific research. Other research is still going on in this regard. This can only be a temporary solution and not a permanent solution. In serious condition, consult a doctor. Writer’s effort is to provide new information and not to spread confusion. Therefore, take a decision with your discretion.

***

1 मिनट में हार्ट अटैक रोक सकती है लाल मिर्च

किसी को हार्ट अटैक आता देखकर घबरा जाना स्वाभाविक है। परंतु बिना धैर्य खोए आप मरीज की जान बचाने के लिए जरूरी कदम उठा सकते हैं। क्या आप जानते हैं एक ऐसा उपाय जिसका असर एक मिनट में होता है और मरीज की जान बच सकती है।

लाइफस्टाइल में बड़े पैमाने पर चुके बदलाव ने ह्रदय की कार्यक्षमता को प्रभावित किया है। हार्ट अटैक की घटनाओं में पिछले कुछ सालों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। ऐसे मौकों पर मरीज की हालत देखकर आसपास के लोग डर जाते हैं। इस घबराहट के बीच सिर्फ व्यक्ति को अस्पताल ले जाने का खयाल दिमाग में कौंधता है। परंतु मरीज की बिगड़ती हालत के चलते कुछ उपाय भी अपनाए जाना जरूरी हैं। जिससे अस्पताल पहुंचने के पहले मरीज की जान बचाई जा सके।

अधिकतर लोग इस बात से अनजान रहते हैं हर घर में एक ऐसा पदार्थ मौजूद है जो एक मिनिट में हार्ट अटैक से मरीज की जान बचा सकता है। जी हां, लाल मिर्च हर भारतीय घर में रसोई का में पाया जाने वाला एक खास मसाला है। अगर आपके आसपास किसी को हार्ट अटैक आया है तो आपके पास लाल मिर्च के रूप में एक मिनट में जान बचाने का आसान और कारगर उपाय मौजूद है।

लाल मिर्च के खास गुणों के चलते इस पर कई शोध किए जा चुके हैं। शोधकर्ताओं के सामने इसके कई आश्चर्यजनक पहलू सामने आए हैं। एक प्रसिद्ध हर्बल उपायों से चिकित्सा करने वाले डॉक्टर ने माना है उनके 35 साल के लंबे करियर में उनके पास आए सभी हार्ट अटैक मरीजों की जान बचाई जा सकी। जिसमें लाल मिर्च के इस्तेमाल से बना एक घोल सबसे ज्यादा कारगर साबित हुआ।

लाल मिर्च के खास गुण इसमें पाए जाने वाले स्कोवाइल (Scoville) की वजह से होते हैं। लाल मिर्च में कम से कम 90,000 यूनिट स्कोवाइल पाया जाता है।

उपाय 1 :- अगर आप किसी को भी हार्ट अटैक आते देखते हैं तो एक चम्मच लाल मिर्च एक ग्लास पानी में घोलकर मरीज को दे दीजिए। एक मिनट के भीतर मरीज की हालत में सुधार जाएगा। इस घोल का असर सिर्फ एक अवस्था में होता है जिसमें मरीज का होश में होना आवश्यक है।

उपाय 2 :- ऐसे हालात जिनमें मरीज बेहोशी की हालत में हो दूसरे उपाय को अपनाया जाना बेहद जरूरी है। लाल मिर्च का ज्यूस बनाकर इसकी कुछ बूंदें मरीज की जीभ के नीचे डाल देने से उसकी हालत में तेजी से सुधार आता है।

लाल मिर्च में एक शक्तिशाली उत्तेजक पाया जाता है। जिसकी वजह से इसके उपयोग से ह्रदय गति बढ़ जाती है। इसके अलावा रक्त का प्रवाह शरीर के हर हिस्से में होने लगता है। इसमें हेमोस्टेटिक (hemostatic) प्रभाव होता है जिससे खून निकलना तुरंत बंद हो जाता है। लाल मिर्च के इस प्रभाव के कारण हार्ट अटैक के दौरान मरीज को ठीक होने में मदद मिलती है।

उपाय 3 :-  हार्ट अटैक से बचाव के लिए तुरंत उपयोग करने हेतु एक बेहद कारगर घोल बनाकर रखा जा सकता है। लाल मिर्च पाउडर, ताज़ी लाल मिर्च और वोदका (50% अल्कोहल के लिए) के इस्तेमाल से यह घोल तैयार किया जाता है।

कांच की बोतल में एक चौथाई हिस्सा लाल मिर्च से भर दीजिए। इस पाउडर के डूबने जितनी वोदका इसमें मिला दीजिए। अब मिक्सर में ताजी लाल मिर्च को अल्कोहल के साथ में सॉस जैसा घोल तैयार कर लीजिए। इस घोल को कांच की बोतल में बाकी बचे तीन चौथाई हिस्से में भर दीजिए। अब आपकी बोतल पूरी तरह से भर चुकी है। कांच की बोतल को कई बार हिलाइए।

इस मिश्रण को एक अंधेरी जगह में दो हफ्तों के लिए छोड दीजिए। दो हफ्तों बाद इस मिश्रण को छान लीजिए। अगर आप ज्यादा असरकारक मिश्रण चाहते हैं तो इस घोल के तीन माह के लिए अंधेरी जगह पर छोड़ दीजिए।

हार्ट अटैक आने के बाद होश में बने रहने वाले मरीज को इस मिश्रण की 5 से 10 बूंदें दी जानी चाहिए। 5 मिनट के अंतराल के बाद फिर से उतनी मात्रा में यह घोल मरीज को दिया जाना चाहिए। 5 मिनट के अंतराल के साथ मरीज की हालत में सुधार आने तक यह प्रक्रिया दोहराई जा सकती है।

अगर मरीज बेहोश है तो उसकी जीभ के नीचे इस मिश्रण की 1 से 3 बूंदे डाल दी जानी चाहिए। इस प्रक्रिया को तब तक दोहराया जाना चाहिए जब तक मरीज की हालात में सुधार जाए।

वैज्ञानिक शोधों से साबित हो चुका है लाल मिर्च में 26 अलग प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं। कैल्शियम, ज़िंक, सेलेनियम और मैग्निशियम जैसे शक्तिशाली तत्वों से भरपूर लाल मिर्च में कई मिनरल के अलावा विटामिन सी और विटामिन की भी भरपूर मात्रा होती है। हर भारतीय घर में मसाले का अभिन्न हिस्सा लाल मिर्च में ह्रदय को स्वस्थ रखने के कुछ बेहद खास और विस्मयकारी गुण पाए जाते हैं। किसी भी तरह की ह्रदय संबंधी समस्या से बचने में लाल मिर्च बहुत कारगर है।

चेतावनी: यह आलेख वैज्ञानिक शोध के आधार पर तैयार किया गया है। इस संबंध में अभी अन्य शोध जारी है। यह महज एक तात्कालिक उपाय हो सकता है स्थायी उपचार नहीं। गंभीर स्थिति में चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। लेखक का प्रयास है नवीन जानकारी उपलब्ध कराना ना कि भ्रम फैलाना। अत: स्वविवेक से निर्णय लें।

***

No comments

Powered by Blogger.